जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास पौड़ी द्वारा थलीसैंण विश्राम गृह में मासिक शिविर लगाया गया। शिविर में 22 पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
शनिवार को आयोजित शिविर में जिला कल्याण अधिकारी मेजर करण ने पूर्व सैनिकों, आश्रितों की पेंशन सम्बंधित शिकायतों का निवारण किया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर माह थलीसैंण में शिविर का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर हवलदार हरीश सिंह, हवलदार सुरेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रतिनिधि फते सिंह, दयालमणी मंमगाई, श्याम सिंह, मोहन लाल पंत, हरी सिंह आदि मौजूद थे।