जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्राथमिक शिक्षा विभाग की शरद एवं शीतकालीन जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज तीन नवंबर से होगा। तीन, चार व पांच नवंबर को एकल व टीम प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राथमिक व सब जूनियर वर्ग में किया जाएगा। क्रीड़ा प्रतियोगिता शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित की जायेगी।
जिला खेल समन्वयक कमल उप्रेती ने बताया कि तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, टीटी, फुटबाल टीम प्रतिस्पर्धाओं और दौड़, लंबी व ऊंचीकूद, गोला, भाला व चक्का फेंक प्रतियोगिताएं एकल वर्ग में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लोकनृत्य, समूहगान, व्यायाम प्रदर्शन, सुलेख, मानचित्र, एकांकी आदि का आयोजन किया जाएगा। उप्रेती ने बताया कि शशिधर भट्ट राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ तीन नवंबर को मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक लैंसडाउन महंत दलीप सिंह रावत शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सत्राधिकारी, निर्णायक मंडल, विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डा. शिवपूजन सिंह की निगरानी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उप शिक्षा अधिकारी विकास खंड दुगड्डा अयाजुद्दीन को संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। सहायक जिला खेल समन्वयक प्रदीप रावत व ललित बिष्ट को प्रतियोगिता में समन्वय और व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन की अहम जिम्मेदारी दी गई है।