सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते जिला टॉपर अग्रिम बुड़ाकोटी
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में हैरिटेज के छात्र ने किया जिला टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई)की दसवीं परीक्षा में हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार के अग्रिम बुड़ाकोटी ने जिला में टॉप किया है। टॉपर अग्रिम भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। बेटे की सफलता पर अग्रिम के परिजनों के साथ ही शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
शुक्रवार को सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पूरे जिले में हैरिटेज एकेडमी कोटद्वार के छात्र अग्रिम बुड़ाकोटी ने टॉप किया। अग्रिम ने पांच सौ में से 492 अंक प्राप्त किए। दैनिक जयन्त से बातचीत में अग्रिम ने बताया कि वह अपना लक्ष्य तय कर ही पढ़ाई कर रहे थे। जिसमें उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई है। बताया कि वह भविष्य में एक सफल सॉफ्टवेयर बनना चाहते हैं। इसके लिए वह पूरी मेहनत भी कर रहे हैं। अग्रिम के पिता राजेश बुड़ाकोटी जल निगम में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। जबकि, माता निधि बुड़ाकोटी गेस्ट टीचर है। बेटे की सफलता पर परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।
बॉक्स समाचार
जिले में दसवीं के अव्वल
जिले में हैरिटेज के छात्र अग्रिम बुड़ाकोटी 492 अंकों के साथ प्रथम, द डिफोडिल्स पब्लिक स्कूल कोटद्वार की छात्रा हिमानी 491 अंकों के साथ द्वितीय, हैरिटेज एकेडमी की छात्रा सोनाली रावत 490 अंकों के साथ तृतीय, डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया रावत 488 अंकों के साथ चतुर्थ, देवभूमि पब्लिक स्कूल कीर्ति नगर पौड़ी के छात्र अभिनव पुंडीर ने 487 अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया।