रेनबसेरा में गंदगी पर भड़के जिला पर्यटन विकास अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी खुशाल सिंह नेगी ने मंगलवार को श्रीनगर स्थित पर्यटन अतिथि गृह (रेनबसेरा) का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कमरे, शौचालय व परिसर में साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित संचालक को निर्देशित किया कि अतिथि गृह में साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें। जिससे यहां आने वाले लोगों में स्वच्छता के प्रति अच्छा संदेश जा सकें।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने अलकनंदा तटीय क्षेत्र में स्थित पर्यटन अतिथि गृह श्रीनगर (रेनबसेरा) का निरीक्षण के दौरान नियमित साफ-सफाई न होने, शौचालय व परिसर में पडे़ सामानों के रख-रखाव ठीक तरीके से न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने रेनबसेरा संचालक को सभी कक्षों में नियमित सफाई व्यवस्था बनाये रखने, शौचालय सही तरह से बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कमरे की मरम्मत कार्य सहित कक्षों को स्वच्छ एवं सुविधा अनुकूल बनाये। ताकि आने वाले पर्यटकों में अच्छा संदेश जा सकें। जिससे अन्य पर्यटकों को उसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि हर कमरों में टाइल्स, अच्छे बेड, बिस्तर लगवाना सुनिश्चित करें। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक समय-समय पर आते रहेंगे। शीघ्र कार्य का स्टीमेट बनाकर धनराशि मुहैया कर दी जायेगी।