उत्तराखंड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जिला भ्रमण आठ मई से

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम 8 से 10 मई, 2024 तक जनपद भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निवाचन अधिकारी उत्तराखंड 8 मई को अपराह्न 12:30 बजे जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 1 बजे जनपद के संबंधित अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मतगणना तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। शायं 4 बजे रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड के लिए प्रस्थान करेंगे। 9 मई को प्रात: 5 बजे गौरीकुंड से प्रस्थान कर 10 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। अगले दिन श्री केदारनाथ धाम से गोपेश्वर हेतु प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!