जनपदवार घोषित हो पुलिस भर्ती परिणाम
उत्तराखंड क्रांति दल ने भेजा राज्यपाल को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल ने पुलिस भर्ती परिणाम के साथ ही डीएलएड काउंसलिंग व नियुक्त को जनपदवार घोषित करने की मांग की है। दल ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए इस संबंध में जल्द निर्णय लेने की भी मांग उठाई। कहा कि प्रदेश सरकार उक्त परिणामों को राज्यवार घोषित करना चाहती है।
शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। सदस्यों ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को गुमराह करने का कार्य कर रही है। पूर्व में जनपदवार घोषित होने वाले पुलिस भर्ती परिणाम व डीएलएड काउंसलिंग व नियुक्त को राज्यवार करने का निर्णय लिया जा रहा है। ऐसे में पहाड़ में दूरस्त क्षेत्र के युवाओं के सेवायोजित होने की संभावना कम ही रहेगी। कहा कि युवाओं के हित को देखते हुए दोनो परिक्षाओं के परिणामों को जनपदवार किया जाना चाहिए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष गुलाब सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, हयात सिंह गुसाईं, राजकुमार गुप्ता, विनोद कुमार, अवरार, प्रवीन कुमार, शिवेंद्र कुमार, मनोज डबराल, यतेंद्र भट्ट, हरीश द्विवेदी, जगदीपक रावत, शशिकांत, राकेश लखेड़ा, विनोद सिंह, विजयपाल सिंह, सुरेंद्र भाटिया, मनमोहन रावत आदि मौजूद रहे।