खाई में गिरी स्कूटी, चालक बाल-बाल बचा
चम्पावत। बाराकोट ब्लक के सुतेड़ा गांव में स्कूटी समेत चालक खाई में गिर गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने स्कूटी और चालक को खाई से निकाला। सुतेड़ा की सड़क बीते दिनों आपदा की भेंट चढ़ गई थी। सोमवार को मऊ गांव निवासी भुवन अधिकारी स्कूटी से सुतेड़ा गांव जा रहा था। भारी बारिश से बदहाल हो चुकी सड़क में भुवन स्कूटी समेत खाई में जा गिरा। चिल्लाने की आवाज सुनकर उप प्रधान अमित सिंह ने ग्रामीणों की मदद से भुवन को खाई से बाहर निकाला। जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया। लोगों ने बताया कि सुतेड़ा मार्ग भारी बारिश के बाद जस का तस बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों ग्रामीणों ने यहां अस्थाई पुल बनाने की कोशिश भी की थी। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि एसडीएम केएन गोस्वानी ने मौका मुआयना किया है। लोगों ने सड़क शीघ्र ठीक करने की मांग की है। वहां शेखर शर्मा, गंगा सिंह, कुंवर सिंह, कमल किशोर शर्मा, भुवन शर्मा, सुमित कुमार, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।