खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक घायल
कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य आमसौड़ के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य आमसौड़ के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक को राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश रामपुर निवासी बलविंदर सिंह पुत्र रमेश सिंह शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से दुर्गादेवी मंदिर की ओर जा रहा था, इसी दौरान दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रहे एक डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोटद्वर व दुगड्डा पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को खाई से बाहर निकाला। बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक के सिर पर चोटे आई हुई हैं।