चंडीगढ़ ,पंजाब, हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है और इस बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है। पठानकोट में जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे स्थित चक्की खड्ड पर पुराना बंद पड़ा पुल पानी की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया है। वहीं रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर को रेलमार्ग से पूरे देश से जोड़ने वाला चक्की दरिया पर बना रेलवे पुल अब खतरे में दिखाई दे रहा है। पठानकोट आने-जाने वाले दोनों रास्ते बंद हो गए हैं। नेश्नल हाईवे और चक्की दरिया पुल बंद से लोगों में हाहाकार मच गई है।
ट्रैफिक को वाया नरोट जैमल सिंह डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। होशियारपुर के पौंग बांध और रूपनगर के नंगल डैम से पानी छोड़ने का क्राम रविवार को भी जारी रहा। हिमाचल प्रदेश में पूरी रात भारी बारिश हुई। इसके बाद 8 जिलों ऊना, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, सोलन, कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और मंडी में स्कूल व कॉलेजों में आज (25 अगस्त) छुट्टी कर दी गई है। वहीं लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रा में बीती रात में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।