निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा हाईवे पर डिवाइडर बने हादसों का सबब

Spread the love

विकासनगर()। निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा हाईवे पर एनएचआई की लापरवाही वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है। विभाग की ओर से सड़क के बीचोंबीच पर रखे सीमेंट के डिवाइडरों से टकराकर वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। रोज कोई न कोई हादसा निर्माणाधीन हाईवे पर हो रहा है। विभाग की ओर से रास्ता बंद किए जाने से स्थानीय ग्रामीण णों परेशान हैं। दीपावली की रात को बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराने के बाद घायल हो गए। पिछले छह अक्टूबर को भी यहां डिवाइडर से टकराकर एक कार में आग लग गई थी। वर्तमान समय में बल्लूपुर-पांवटा हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि अभी हाईवे का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, लेकिन एनएचआई की ओर से प्रेमनगर और पांवटा की तरफ हाईवे को वाहनों के लिए खोला गया है। लेकिन कई जगह सड़क पर बीच में सीमेंट के बैरियर रखे गए हैं। लेकिन इस बैरियरों में न तो कोई ऐसे संकेतक लगाए हैं, जिससे कि रात को यह बैरियर दिखाई दे सके और न ही जहा मार्ग डाइवर्ट किया है, वहां कोई संकेतक लगाए हैं। दूसरी और हाईवे पर अंधेरा पसरा रहता है। जिससे लोगों को रात को यह बैरियर नजर नहीं आते हैं और वह तेजी से इनसे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। छह अक्टूबर को एक वाहन बैरियर से टकरा गया था। जिससे उसमें आग लग गई थी। दीवावली की रात को भी बाइक सवार दो युवक बैरियर से टकराकर गंभीर घायल हो गए। हाईवे से सटे ग्रामीणों का कहना है कि रोज कोई न कोई वाहन इन डिवाइडरों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *