बल्लूपुर फ्लाईओवर के दोनों तरफ लगें डिवाइडर
देहरादून। उत्तराखंड पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष वीरू बिष्ट ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर बल्लूपुर फ्लाईओवर के दोनों तरफ मुख्य मार्ग के पास 50 मीटर दूरी तक डिवाइडर लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे प्रेमनगर की तरफ जाते समय भवानी बलिका इंटर कॉलेज के सामने लोग फ्लाईओवर के सामने से यू टर्न लेते हैं। वहीं बल्लूपुर फ्लाईओवर के घंटाघर की ओर से नीचे की तरफ से आने वाले वाहन चालक भी फ्लाईओवर के आगे से यू टर्न लेते हैं। ऐसे में कई बार वाहन आपस में टकरा जाते हैं। यहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस समस्या के समाधान को उन्होंने सुझाव दिया है कि बल्लूपुर फ्लाईओवर के दोनों तरफ पचास मीटर की दूरी तक डिवाइडर लगवाए जाएं।