चम्पावत में खुलेगा संभागीय निरीक्षक कार्यालय
चम्पावत। चम्पावत जिले के पहाड़ी हिस्से के लोगों के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब वाहन लाइसेंस, फिटनेस आदि कार्यों के लिए टनकपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए संभागीय निरीक्षक समेत आठ पदों का सृजन किया कर दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप चम्पावत जिला मुख्यालय में संभागीय निरीक्षक कार्यालय खोला जाएगा। इसके लिए संभागीय निरीक्षक समेत आठ पदों का सृजन किया गया है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिला मुख्यालय में संभागीय निरीक्षक कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। इसी क्रम में कार्यालय के लिए आठ पद सृजित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संभागीय निरीक्षक कार्यालय में संभागीय निरीक्षक प्राविधिक, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, चौकीदार, स्वच्छक और अनुसेवक के एक-एक और कनिष्ठ सहायक के दो पद स्वीत कर दिए गए हैं। चौकीदार, स्वच्छक और अनुसेवक के पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे। संभागीय निरीक्षक कार्यालय खुलने के बाद वाहन चालकों के लाइसेंस, फिटनेस समेत तमाम कार्य किए जाएंगे। इससे जिले के पहाड़ी हिस्से के लोगों को 75 किमी दूर टनकपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। डीएम ने बताया कि चम्पावत में शीघ्र कार्यालय का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।