देहरादून। एलटी शिक्षकों के अंतर मंडलीय तबादले बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गुरुवार को सदन में यह जानकार दी। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने एलटी शिक्षकों के अंतर मंडलीय तबादले का प्रश्न उठाया। उन्होंने पूछा कि यह तबादले कब तक हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने इसके जबाव में बताया कि अंतर मंडलीय तबादलों की प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए राज्य भर में कुल 542 शिक्षकों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि पांच साल की सेवा पूरी करने वाले इन सभी शिक्षकों के तबादले बोर्ड परीक्षाओं के बाद कर दिए जाएंगे। विधायक बंशीधर भगत ने पूछा कि क्या मृतक आश्रित कोटे में नियुक्त महिला शिक्षकों को मानकों में कुछ छूट प्रदान की जा रही है। इस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुआ कि इस संदर्भ में भी विचार किया जा रहा है।
शिक्षकों का ब्लाक और जिला कैडर बनेगा
डॉ धन सिंह रावत ने अंतर मंडलीय तबादलों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षक दुर्गम स्थानों पर तैनात नहीं रहना चाहते। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विभाग की ओर से कराई गई काउंसलिंग में शिक्षकों ने चार से पांच स्थान ले लिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षकों का ब्लॉक और जिला कैडर बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 20 से अधिक विधायक भी शिक्षकों के अंतर मंडलीय तबादलों के लिए अनुरोध कर चुके हैं। ऐसे में अब ब्लॉक और जिला स्तर पर कैडर बनाने की योजना है।
राज्य में नहीं बनेगी संस्कृत नीति
भाजपा विधायक दलीप रावत ने राज्य में संस्कृत नीति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 25 साल होने वाले हैं लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई पहल नहीं की गई है। विधायक के इस सवाल के जबाव में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में फिलहाल संस्कृत नीति बनाने की कोई योजना नहीं है।