जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत स्वच्छता एवं पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दिव्या, अमीषा एवं रवीना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र चंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि चित्रकला के माध्यम से हम स्वच्छता और पर्यावरण के महत्व को दर्शा सकते हैं। चित्रों में हम स्वच्छता की आदतें, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति की सुंदरता को प्रदर्शित कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ. विवेक रावत ने कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. छाया सिंह, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. हरिओम रावत एवं डॉ. प्रम्मिला चौहान शामिल रही। इस दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ संकल्प हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. विकास प्रताप सिंह, नरेश चंद्र एवं अनिल कुमार उपस्थित रहे।