जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के भौतिक विज्ञान विभाग से 2024 में एमएससी उत्तीर्ण करने वाली छात्रा कुमारी दिव्याक्षी देवरानी का चयन नौसेना में सब लेफ्टिनेंट (एजुकेशन ऑफिसर) के पद पर हुआ है। छात्रा की सफलता पर स्वजनों व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने छात्रा दिव्याक्षी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया। दिव्याक्षी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को दिया है। भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. सुरभि मिश्रा, प्राध्यापक डॉ. सूर्य मोहन एवं डॉ. मुकेश रावत ने भी छात्रा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग से शिवरतन सिंह नेगी, रोशन सिंह, पृथ्वी पाल, मनीष बिष्ट, दिनेश गुसाईं उपस्थित रहे।