सुलेख प्रतियोगिता में दिव्यांशी व सक्षम रहे प्रथम
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में दिव्यांशी व सक्षम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।
गुरुवार को विद्यालय में हिंदी व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता विभाग प्रमुख संगीता रावत ने बताया कि जूनियर स्तर में 150 शब्द एवं सीनियर स्तर पर 200 शब्दों की सुलेख प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा 6 से दिव्यांशी, साक्षी, पूजा एवं आस्था ने प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थापन प्राप्त किया। कक्षा सात से सक्षम, गरिमा, सोनम नेगी प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे। कक्षा आठ से मानवी, दिव्यांशी, प्रियंका कक्षा नौ से दीया, साक्षी, अभिषेक, कक्षा दस से अनुष्का, प्रांजल, नेहा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 से सलोनी, सुधांशु, वैशाली, कक्षा 12 से नाजिया, प्रिया, डोली प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा 6 से खुशी रौतेला, दीपिका, अनन्या, कक्षा 7 से गरिमा, आरोही, सोनम नेगी, कक्षा आठ से चारु, प्रियंका, मानवी, कक्षा नौ से माही, दिया, वंशिका, कक्षा दस से महिमा, ध्रुव रावत, तानिया, कक्षा 11 से वैशाली नैनवाल, सलोनी, आयुष घिल्डियाल,कक्षा 12 से प्रिया, दीक्षिका, साक्षी अग्रवाल ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में मधुबाला नौटियाल, शिवराम बडोला, अनिल कोटनाला आदि मौजूद रहे।