दिवंगत कोरोना वारियर्स की आत्मा शांति के लिए किया तर्पण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वैश्विक विषाणु जनित महामारी (कोरोना वायरस) के कारण दिवंगत हुए करोना वॉरियर्स एवं दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति के लिए तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हिन्दू जागरण मंच एवं धर्म जागरण विभाग कोटद्वार के संयुक्त तत्त्वावधान में कार्यकर्ता कण्वाश्रम के समीप मालनी नदी के तट पर एकत्रित हुए। जहां दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु तर्पण किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मनीष पांथरी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह संदीप उनियाल यजमान रहे। पंडित कमलकांत देवलियाल व आकाश बडोला द्वारा तर्पण कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक पारस, जिला धर्म जागरण प्रमुख आचार्य विकास पंत, निर्मल केमनी, भरत सिंह रावत, मिथलेश ध्यानी, गणेश पोखरियाल, विपिन चौहान, नरेश प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, कुलदीप पाल सहित धर्मजागरण एवं हिन्दू जागरण मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *