गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला आयोजित होगी क्रॉस कंट्री दौड़
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। खेल विभाग, चमोली की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला तथा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के सुअवसर पर 25 जनवरी को बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। बालकों के लिए 3 आयु वर्गों जिसमें अण्डर 19 वर्ष (18 वर्ष से 19 वर्ष के मध्य) के लिए 5 किमी0, अण्डर 21 वर्ष (20 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य) के लिए 7 किमी0 तथा बालक/पुरूष ओपन वर्ग के लिए 8 किमी0 क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की जाएगी। बालिकाओं के लिए ओपन वर्ग में 5 किमी0 क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित होगी। दौड़ पूर्वान्ह 11 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से प्रारम्भ होकर गोपेश्वर-घिघरांण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्पोटर््स स्टेड़ियम गोपेश्वर में किया जाएगा। दौड़ के चारों आयु वर्गाें में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग के माध्यम से आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में दो-दो खिलाड़ियों को लॉटरी के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा। समस्त इच्छुक खिलाडी़ अपनी नि:शुल्क प्रविष्टि आयु प्रमाण-पत्र सहित किसी भी कार्यदिवस में 25 जनवरी, प्रात: साढ़े 10 बजे तक जिला खेल कार्यालय में अंकित करवा सकते हैं।