राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल ने 25 जनवरी को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विद्यालयों/शैक्षिक संस्थानों एवं सरकारी विभागों/कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में लोकतंत्र एवं निर्वाक सहभागिता पर आधारित वाद-विवाद संभाषण, मॉक पोल, ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में आगामी 25 जनवरी को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस बार ‘‘सभी मतादाता बनें सशक्त, सतर्क सुरक्षित और जागरूक‘‘ की विषयवस्तु पर आधारित रहेगा। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किये जाएंगे। समस्त राजकीय कार्यालयों में मतदाता दिवस पर पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों से शपथ ग्रहण करायी जाएगी।