युवाओं में छाया डीजे कांवड क्रेज
रुड़की। हाई-फाई साउंड और तेज लाइट डेकोरेशन से लैस होकर आने वाली डीजे कांवड़ का इलाके के युवाओं को बेसब्री से इंतजार है। आसपास के साथियों से डीजे कांवड़ के क्षेत्र में पहुंचने की लोकेशन पता की जा रही है। युवाओं का कहना है कि तेज साउंड पर बजते संगीत से अलग ही रोमांच पैदा होता है। कुछ वर्षों से कांवड़ मेले में डीजे कांवड़ का क्रेज तेजी के साथ बढ़ा है। खासकर युवाओं के बीच ये बेहद लोकप्रिय है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजी और तेज हाई-फाई साउंड वाले डीजे के साथ आने वाले झांकियां रोमांचित करने वाली होती है। कई बार तो हाईवे पर विभिन्न स्थानों से आए डीजे कांवड़ के संचालकों में साउंड को लेकर एक दूसरे में कंपटीशन भी हो जाता है। जो दर्शकों के लिए एक अलग ही देखने वाला नजारा होता है। कई किलोमीटर दूर तक इन डीजे की आवाज सुनाई देती है। कुछ वर्षों से हाईवे पर आ रहे कसाना डीजे, मोनू डीजे और अमर डीजे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं। युवा सुमित कुमार, रोहित, आशीष आदि का कहना है कि हाईवे पर कांवड़ मेले के दौरान इन डीजे की अलग ही रौनक होती है। लाखों रुपये खर्च से तैयार इन डीजे कांवड़ की साउंड हर किसी को अचंभित करती है। अपने क्षेत्र में पहुंचने पर युवा इनका जबरदस्त स्वागत करते हैं। और अपनी मनपसंद के तेज संगीत पर कांवड़ियों संग डांस भी करते हैं।