डिजी लॉकर में वाहन के दस्तावेज होंगे तो नहीं होगा चालान
चम्पावत। चम्पावत कोतवाली का पद संभालने के बाद कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने व्यापारियों, टैक्सी चालकों सहित स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में कोतवाल ने नियमों के साथ वाहन चलाने वाले चालक डिजी लॉकर में दस्तावेज रख सकते हैं। मंगलवार को कोतवाली में हुई बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संकट के बीच पुलिस की ओर से अनैतिक चालान काटे जा रहे हैं। इसके अलावा बाइकों को सीज और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए डीजी लॉकर एप बनाया गया है। नियमों के साथ वाहन चलाने वाले चालक के दस्तावेज डिजी लॉकर में हैं तो उसका चालान नहीं किया जाएगा। मौके पर पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, प्रांतीय व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, चम्पावत अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, बीडीसी सदस्य सुन्दर बोहरा, सभासद नंदन तड़ागी, रोहित बोहरा, मोहन भट्ट, कुमांऊ टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष एलएम भट्ट, मोहन अधिकारी, विकास साह, नवल जोशी, विजय चौधरी, कपिल खर्कवाल, सुनील पुनेठा, कैलाश अधिकारी, रमेश भंडारी, योगी तिवारी, त्रिलोक मौनी, हरीश जोशी, चंचल सिंह, तुषार वर्मा, विनोद बोहरा आदि शामिल रहे।