नियम तोड़ने पर 10 चालकों के डीएल जब्त और 11 वाहन सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एसएसपी के निर्देश पर पौड़ी पुलिस द्वारा 15 दिवसीय विशेष यातायात सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अभी तक पौड़ी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग और ओवर लोडिंग करने वाले 73 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 10 वाहन चालकों के डीएल जब्त किए और 11 वाहन सीज किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों, यातायात प्रभारियों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि 15 दिसंबर से शुरू हुए 15 दिवसीय विशेष यातायात सुरक्षा अभियान के तहत अभी तक तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर 16, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 43 और शराब पीकर वाहन चलाने पर 14 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बताया कि वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग न करने, तीन सवारी न बैठाने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, गाड़ियों में रिफ्लेक्टर का उपयोग करने के संबंध में जागरूक करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी है।