तीन चालकों के डीएल निरस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नए साल और क्रिसमस को लेकर पुलिस सर्तक हो गई है। जिले की पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग और रेस ड्राइविंग करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सघन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के तीन मामले पकड़ में आए। जिसमें कोटद्वार में दो और यातायात पुलिस श्रीनगर ने एक वाहन को मौके पर सीज किया और एमवी ऐक्ट में चालकों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही ओवर लोडिंग में लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक वाहन का चालान किया। एसएसपी ने बताया कि जिले भर में नए साल और क्रिसमस को लेकर भी पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। इसमें बाहर से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।