डीएलएड प्रशिक्षितों ने की जल्द नियुक्ति की मांग
नई टिहरी। डीएलएड संघ ने जल्दी से जल्द नियुक्ति देने की मांग की है। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री धीमी गति होने से खफा डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि समय से ऑनलाइन एंट्री कर नियुक्ति प्रक्रिया तेज की जाए। नहीं तो आंदोलन को मजबूर होंगे। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संघ ने बताया कि अथक प्रयासों के पश्चात नवंबर 2020 में प्रदेश के दस जनपदों के लिये जारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती को प्राप्त आवेदनों की डाटा एंट्री जारी कैलेंडर के अनुसार मई माह तक संपन्न हो जानी चाहिए थी। किंतु तय समय तक सिर्फ जनपद बागेश्वर, पिथौरागढ़ व उधम सिंह नगर में ही डाटा एंट्री का कार्य संपन्न हो पाया है। टिहरी सहित अन्य जनपदों में धीमी गति से चल रहे डाटा एंट्री के काम पर डायट डीएलएड संघ ने रोष जाहिर करते हुये शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।