तेज बारिश में भी धरने पर डटे रहे डीएलएड बेरोजगार
देहरादून। बेसिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार तेज बारिश के बीच भी शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे रहे। उनके धरने को आज 11 दिन पूरे हो गए हैं। विधायक राजेश शुक्ला की आंदोलन वापस लेने की अपील को भी बेरोजगारों ने ठुकरा दिया। दूसरी तरफ, महानिदेशक-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट के विचाराधीन है। एक सितंबर को इस पर सुनवाई प्रस्तावित है। सरकार बेरोजगारों की चिंता के साथ है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बारिश के दौरान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी धरना स्थल पहुंचे। बेरोजगारों ने उन्हें कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। विभागीय स्तर पर कोर्ट में प्रभावी पैरवी न करने के कारण यह मामला उलझा हुआ है। विधायक ने बेरोजगारों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी। इस विषय पर वो खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। विधायक के आंदोलन वापस लेने की अपील करने पर बेरोजगारों ने साफ इंकार कर दिया। कहा कि अब आंदोलन जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आज क्रमिक अशन पर दीक्षा राणा,मन्नू, सरोज, अजय कुमार,अमित शर्मा बैठे।