डीएलएड परीक्षा केंद्र बदलने से अभ्यर्थियों में आक्रोश
पिथौरागढ़। 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली डीएलएड परीक्षा केंद्र बदलने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है। उन्होंने प्रदेश सरकार से स्थानीय जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है। पिथौरागढ़ में 4 दिसंबर को आयोजित डीएलएड परीक्षा केंद्र पौड़ी,टिहरी व देहरादून सहित अन्य जिलों में बनाने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश है। युवा बसंत भट्ट ने कहा कि परीक्षा केंद्र आवंटित करने में विभाग द्वारा अनियमितताएं बरती गई हैं। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन किया था पर उन्हें पौड़ी,टिहरी,देहरादून परीक्षा केंद्र दिया गया है। प्रदेश व जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जनपद से बाहर छात्र-छात्राओं को बाहर जाने से काफी दिक्कत होगी। परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार अभ्यर्थियों का आर्थिक व मानसिक शोषण करने में तुली हुई है। उन्होंने आयोग व सरकार से स्थानीय जिलों में ही डीएलएड परीक्षा बनाने की मांग की है।