डीएलएड प्रशिक्षितों ने खोला मोर्चा
बागेश्वर। डीएलएड प्रशिक्षितों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने सरकार से जल्द प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है। सोमवार को प्रशिक्षित डीपीएड बेरोजगारों ने बैठक की। बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा दिसंबर 2019 में वह अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके। तब से अब तक नियुक्ति को लेकर कोई कार्रवाई नही हुई है। इस दौरान प्रशिक्षितों ने लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए। जिसके बाद सरकार ने माह नवंबर 2020 में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला। लेकिन बीएड और एनआइओएस संगठनों के आपसी विवाद के कारण मामला लटक गया। अभी न्यायालय में मामला विचाराधीन है। उन्होंने कहा पूर्व में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और सरकार की अनदेखी के कारण डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। दो अगस्त से न्यायालय भौतिक रुप से मामले की सुनवाई कर रहा है। तथाकथित संगठन न्यायालय में डाली गई याचिकाओं पर अर्जेंसी ना लगाकर भर्ती को लटकाने की पुरजोर कोशिश कर रहें। प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 का समय से पूर्ण होने असंभव सा लग रहा है। प्रशिक्षित यट डीएलएड संगठन सरकार और विभागीय अधिकारियों से उच्च न्यायालय में अर्जेंसी लगाकर प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को पूर्ण कर निर्विवादित डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति पत्र जारी करें। जिससे पिछले 5 वर्षों से शिक्षकों से वंचित राज्य के नौनिहाल बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम बढ़ा सकें। इस अवसर पर हिमांशु जोशी, गौरव रावत, दीक्षा राणा, दीपिका ठाकुर, मन्नू, सरोज, दीपक बिष्ट, अरविंद नेगी, नवीन कंडियाल रहे।