नए मतदाताओं को प्रोत्साहन, बीएलओ के उत्कृष्ट कार्य को मिला सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत सेंट थॉमस स्कूल के छात्र प्रतीक रावत को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने जानकारी दी कि जिन आवेदकों ने मतदाता सूची से संबंधित आवेदन किए हैं, उन्हें बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से घर-घर मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत बी.आर. मॉडर्न स्कूल की छात्राओं द्वारा मतदान के महत्व को दर्शाते हुए प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया। जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएलओ अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। कहा कि आमतौर पर चुनाव के समय मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं पता परिवर्तन जैसी प्रक्रियाओं का व्यापक प्रचार होता है, किंतु शेष अवधि में इन महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति जागरुकता कम हो जाती है, जिसके कारण चुनाव के दिन नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम वर्ष भर निरंतर चलते रहने चाहिए, जिससे नागरिक सदैव जागरुक बने रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद भौगोलिक रूप से विस्तृत एवं दूरस्थ क्षेत्रों वाला है, इसके बावजूद बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा दूर-दराज से आकर मतदान करना अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो, अन्यथा नाम कटने की संभावना बनी रहती है। जिला कार्यालय में कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के जिला सचिव केसर सिंह असवाल ने किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी, जिला खेल समन्वयक योगंबर नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, सीडीपीओ आशा रावत, एनआईसी डीआईओ मयंक शर्मा, एडीआईओ हेमंत काला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनता तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
चित्रकला में प्राची, निबंध में गायत्री ने मारी बाजी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल की छात्रा प्राची प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज बग्याली की छात्रा तमन्ना नेगी द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल की छात्रा श्रीयांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल की छात्रा गायत्री रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल की छात्रा स्वर्णिका तथा तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज निसणी की छात्रा प्रिया को मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पैडुल की छात्रा मीनाक्षी रावत ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थलनदी की छात्रा मानसी द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज दोमटखाल की छात्रा अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।