डीएम ने दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत आजादी का अमृत महोत्सव घाट पर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम अभिषेक रुहेला व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर डीएम ने समाजसेवी नागेंद्र थपलियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरि सिंह राणा, प्रेम सिंह पंवार, ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर, राज्य आंदोलनकारी विजेंद्र पोखरियाल, गंगा विचार मंच के पूर्व संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, प्रताप बिष्ट संघर्ष, पूर्व अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र पुरी लोगों को बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में गंगा की निर्मलता बनाए रखने और इसको लेकर जनजागरूकता पर विभिन्न सांस्तिक एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टल लगाए गए। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में आदित्य प्रसाद प्रथम, समीर कान्त द्वितीय तथा साहिल आर्य तृतीय रहे। चित्रकला जूनियर वर्ग में हिमानी देव प्रथम, हर्ष रवि द्वितीय और दीपिका राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में गोस्वामी गणेश दत्त इन्टर कालेज प्रथम व राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी द्वितीय व राजकीय इंटर कालेज जोशियाड़ा तृतीय रहा।