जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें : डीएम
जनपद में 104 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद को टीबी उन्मूलन करने के लिए जिला फोरम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जनपद में 104 ग्राम पंचायतों को और 353 टीबी रोगियों को अब तक टीबी मुक्त किया जा चुका है। जनपद में कुल 467 निक्षय मित्रों की तैनाती की गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बाल विकास, पंचायतीराज, परिवहन, वन विभाग सहित अन्य जुड़े हुए विभगों को निर्देशित किया कि जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर टीबी रोगियों का ठीक से सर्वे करें तथा उनको रोगमुक्त करने के लिए निक्षयमित्र उपलब्ध करवाते हुए पूरा इलाज दिलायें। उन्होंने बाल विकास विभाग को स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से, पंचायत विभाग को ग्राम सभा की बैठक में, परिवहन विभाग को विभिन्न बैनर-पोस्टर के माध्यम से, वन विभाग को वन क्षेत्रों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष आबादी के बीच टीबी रोगियों की पहचान करवाने तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनका इलाज करवाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारूल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, उपजिलाधिकारी सदर स्मृता परमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।