डीएम और डीएफओ आग बुझाने जंगल पहुंचे
पिथौरागढ़। जंगलों में लग रही आग की घटनाओं को रोकने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी भी मैदान में उतर गए हैं। नगर के विभिन्न जंगलों में बीती रात लगी आग को बुझाने के लिए डीएम ड़ आशीष चौहान और डीएफओ कोको रोशे जंगल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर आग बुझाई। सीमांत के जंगलों की आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला मुख्यालय के साथ ही धारचूला, मुनस्यारी, बेरीनाग सहित अन्य इलाकों में नियमित अंतराल में लग रही आग से अब तक 140 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर खाक हो गए हैं। जंगलों में लग रही भीषण आग से शहर में धुंध फैल गई है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बढ़ती इन घटनाओं को देखते हुए कर्मचारियों के साथ ही अब अधिकारी भी आग बुझा रहे हैं। नगर के धनौड़ा और नैनी के जंगलों में बीती रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही डीएम अपने पुत्र अध्वर्यु के साथ और डीएफओ भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यहां तहसीलदार पंकज चंदोला सहित राजस्व उप निरीक्षक उमेश सिंह, गजराज कुटियाल, नवीन सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी आदि मौजूद रहे।