जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला प्रशासन के तत्वावधान में यमकेश्वर ब्लाक में जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक ने रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने मैदानी क्षेत्रों के बजाय पहाड़ों में विकास किए जाने पर जोर दिया। इस मौके पर अमोला के ग्रामीणों ने गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में ही मुहैया कराए जाने की मांग की।
यमकेश्वर ब्लाक के अमोला गांव में बीते मंगलवार को आयोजित रात्रि चौपाल की संयुक्त अध्यक्षता डीएम डा. आशीष चौहान और विधायक रेनू बिष्ट ने की। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क आदि मुख्य समस्याएं अफसरों के समक्ष रखीं। जिसमें पर जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने अफसरों को लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। डीएम ने सख्त हिदायत दी कि लोगों की छोटी से छोटी समस्याओं के लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।