रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी ड़ मंजुनाथ टीसी ने अमन कमेटी की बैठक की। डीएम ने कहा कि सभी जाति, धर्म एवं संप्रदाय को मानने वाले लोग एक साथ मिलजुल कर रहें। कहा कि कौमी एकता के इस गुलदस्ते को किसी भी दशा में बिखरने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। बुधवार को हुई अमन कमेटी की बैठक में एसएसपी ड़ मंजुनाथ टीसी ने कहा कि सोशल मीडिया साइट्स पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्तियों की सूचना संबंधित क्षेत्रों के सब इंस्पेक्टरों, एलआईयू के अलावा सीओ, एसपी एवं एसएसपी को दें। सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। बिना अनुमति के जुलूस, सभाएं और प्रदर्शन न किया जाए। क्योंकि भीड़ का कोई नेता या मकसद नहीं होता। जनपद में अमन-शांति बनी रहे, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हों। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली जाती है, परन्तु समाज सुधारकों एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा सकारात्मक विचार कम ही डाले जाते हैं, सभी को सकारात्मक विचार डालने चाहिए। इस दौरान सीओ अभय सिंह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था को भंग करने के लिए कोई भी कोशिश करेगा तो पुलिस प्रक्रिया के तहत जो कार्रवाई होती है वह संबंधित के खिलाफ की जाएगी। सभी को कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोशिश करनी होगी। बैठक में एडीएम ललित नारायण मिश्र, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीओ अभय कुमार सिंह,मौलाना जाहिद रजा रिजवी के साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए मौलानाओं द्वारा भी अपने विचार एवं सुझाव रखे।