रुड़की। दरगाह साबिर पाक के 757 वें सालाना उर्स/ मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाने की प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया। दरगाह साबिर पाक के 757 वें सालाना उर्स/मेले के आयोजन में महज चार दिन बाकी हैं लेकिन अभी उर्स की तैयारी आधी अधूरी पड़ी है। तैयारियां परखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बुधवार को कलियर पहुंचे। उन्होंने यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में आने जायरीनों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। ईओ नगर पंचायत को मेला क्षेत्र की साफ सफाई और शौचालयों को समय से साफ सुथरा रखने को कहा गया है। कहा कि तहसील प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर उर्स के दौरान कार्य करना है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेट ने बताया कि जल्द ही उर्स की सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।