एपीएचसी और एएनएम केंद्र में बदहाल सफाई पर डीएम नाराज
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने बुधवार को सत्यौं और सकलाना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद ओम प्रकाश सकलानी राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) व एनएनएम सेंटर का निरीक्षण किया। दोनों ही जगह पर पाई गई अव्यवस्थाओं पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये तत्काल व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये। एपीएचसी व एएनएम सेंटर में साफ-सफाई व्यवस्था बदहाल पाये जाने पर डीएम ने यहां मौजूद कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एपीएचसी में जनरेटर भी खराब पाया गया। डीएम ने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, रेफरल रजिस्टर व ओपीडी रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। ओपीडी 21 पाई गई। स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी आवासीय भवन में मरम्मत की आवश्यकता डॉ मयंक राय ने डीएम के बताई। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र के सुदृढ़ीकरण व केंद्र में आवश्यक उपकरणों व जनरेटर की सूची बनाकर उपलब्ध करवायें। डीएम ने निरीक्षण के दौरान बेबी वार्मर, औषधि भंडार, आक्सीजन कंसट्रेटर, वैक्सीनेशन कक्ष, महिला व पुरुष वार्ड का निरीक्षण भी किया।