आख्या प्रस्तुत नहीं करने पर डीएम नाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नमामि गंगे की जिला स्तरीय गंगा समिति की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से संबंधित आख्या प्रस्तुत नहीं करने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। डीएम ने मुख्य कृषि अधिकारी का स्पष्टीकरण और नगर निगम कोटद्वार को 2 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि जिस क्षेत्र में होटल, धर्मशाला, कैंप व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सीवरेज लाइन से नहीं जुड़े उसका मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराए।
जिलाधिकारी ने अफसरों को नगर निकायों में सीवरेज निर्माण, बायो मेडिकल निस्तारण, गंगा तटों पर ड्रोन सर्वे सहित अन्य कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। डीएम ने गंगा किनारों में सफाई को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को ड्रोन सर्वे करने, नगर पंचायत जौंक के ईओ को सिवर ट्रिटमेंट प्लांट की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध, खनिज न्यास अधिकारी रवि नेगी, ईओ नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन, सतपुली गौरव भसीन, पीएम स्वजल दीपक रावत आदि मौजूद रहे।