राष्ट्रीय ध्वज समय से नहीं उतारने पर डीएम नाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कर्मचारियों की लापरवाही ऐसी हो चुकी है कि देश की शान का प्रतीक माने जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को उसके निर्धारित समय पर उतारने तक का वक्त नहीं रहा। कर्मचारियों की इसी लापरवाही पर डीएम ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के जवाब तलब किए हैं। पौड़ी के नवनियुक्त जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने प्रेक्षागृह, निर्वाचन विभाग, आपदा कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम कार्यालय के साथ ही जिला पंचायत कार्यालय में देर शाम भी तिरंगा कार्यालय के ध्वजदंड पर ही रह गया। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम के उल्लघंन पाए जाने के मामले में जिला पंचातय व डीएम कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी का स्पष्टीकरण तलब किया है।