बैंकों की कार्यशैली से डीएम नाराज, सुधार लाने के दिए निर्देश
चमोली। जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेश्यो वाले बैंकों के बै़क अधिकारियों की कार्य शैली पर नाराजगी जताते हुये सुधार लाने के निर्देश दिये। कहा जिन बैंकों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहेगा उन बैंकों से सरकारी विभागों की धनराशि हटा दी जायेगी । जिले में18 बैंकों में से 15 बैंकों का सीडी रेश्यो 40 प्रतिशत से कम पाया गया। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 18 हजार लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 1370 कार्ड निगर्त करने को निराशाजनक बताते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को हर ब्लाक में लक्ष्य निर्धारित करते हुए विशेष शिविर लगाकर इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। ताकि किसानों को बीमा का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेश्यों वाले सभी बैंकों को सख्त हिदायत देते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन बैंकों का प्रदर्शन ठीक नही रहेगा उन बैंकों से सरकारी विभागों की जमा धनराशि हटा दी जाएगी। जिले के 18 बैंकों में से 15 बैंको का सीडी रेश्यों आरबीआई के मानक 40 प्रतिशत से कम पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पर्यटन स्वरोजगार योजनाओं एवं सीडी रेश्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए बैंक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्धारित शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।