आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में एनपीसीसी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम नाराज, कारण बताओ नोटिस जारी
चमोली। आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित समीक्षा बैठक में एनसीपीसी के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की। और सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल को संवेदनशीन स्थानों पर अतिरिक्त मशीने तथा साइनेज लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ हाइवे पर लामबगड़ में पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए सभी सड़क निर्माण एजेंसियों जल्द से जल्द बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दिए है।
बैठक में आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि आपदा और दुर्घटना से जिले में 15 जून से अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले की 33 सड़के आज भी बंद पड़ी हुई हैं। जल संस्थान की 51 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी। जिन्हे सुचारू किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ बद्रीनाथ रमाकान्त तिवारी, एसपी श्वेता चौबे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, प्रभारी सीएमओ उमा रावत सहित सभी संबंधित विभागों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।