कार्यशाला से अफसरों के गायब रहने पर भड़के डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ई-गवर्नेंस को लेकर आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा विकास भवन सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय अफसरों के सापेक्ष अधीनस्थ कर्मचारियों के अधिक पहुंचने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला से गायब अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।
बुधवार को विकास भवन सभागार में ई-गर्वनेंस की कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर डीएम डा. आशीष चौहान ने कहा कि कार्यशाला में अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या अधिक है जोकि बहुत निदंनीय विषय है। डीएम ने निर्देश दिए कि नदारद अफसरों को अब उनके अधीनस्थ कर्मचारियों से इस कार्यशाला का प्रशिक्षण लेना होगा और प्रशिक्षण के बाद मैं इस प्रशिक्षण में पूर्ण रूप से दक्ष हो गया हूं, का प्रमाण पत्र भी देना होगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, सिटीजन चार्टर व ई-ऑफिस पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, डीडीओ मनविंदर कौर आदि मौजूद रहे।