ड्रंक एंड ड्राइविंग के चालान कम होने पर भड़के डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले के उपजिलाधिकारियों द्वारा ड्रंक एंड ड्राइविंग के चालान में सुस्ती पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में बड़ी संख्या में थाना और चौकियां होने के बावजूद भी ड्रंक एंड ड्राइव के कम चालान होना संतोषजनक नहीं है।
बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी से यातायात के नियमों का पालन करवाया जाए। डीएम ने पुलिस विभाग को ड्रंक एंड ड्राइव के चलानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि के अफसरों को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए सड़कों पर क्रश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, सीओ पुलिस गौरव सैनी, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी गौरव भसीन आदि शामिल रहे।