डीएम ने की ग्रामीणों से स्वरोजगार अपनाने की अपील

Spread the love

 

नई टिहरी। स्थानीय स्तर पर षि, उद्यान व पर्यटन को स्वरोजगार की सम्भावनाओं के रूप में देखते हुए डीएम डा सौरभ गहरवार ब्लाक भिलंगना के गांव सेमल्थ पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए स्वरोजगार को अपनाने की अपील ग्रामीणों से की। यहां पहुंचकर डीएम ने मुकुन्द गार्डन का स्थलीय निरीक्षण किया। गार्डन में लगाये गये विभिन्न प्रकार के प्रजाति के फलों में कीवी, आम, अमरूद्घ, नींबू, आंवला, केले आदि पौधों को देखते हुए इस तरह की बागवानी को बढ़ाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद डीएम ने ग्राम सेमल्थ तोक रूईंस में जय प्रकाश कुकरेती के निर्मित होमस्टे का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि कि पहाड़ों में षि, उद्यान, पशुपालन, पर्यटन आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार की अपार सम्भावनाएं है, बस अवसरों को तलाश कर विकसित करने की जरूरत है। स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार मुहैया होने से उनकी आर्थिकी मजबूत होगी और पलायन में भी कमी आयेगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान सेमल्थ रामदयाल गौड़ ने ग्राम सेमल्थ से तोणखण्ड एवं हुलाणाखाल बैंड तक सड़क बनाने, कोल्ड स्टोरेज बनाने व मोबाइल टावर लगाने का अनुरोध डीएम से किया। इस दौरान सीडीओ मनीष कुमार, एसडीएम घनसाली केएन गोस्वामी, सुधीर नौटियाल सहित दर्जनों मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *