डीएम ने राजस्व वसूली बढ़ाने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों की बैठक में राजस्व वसूली को बढ़ाने को कहा। डीएम ने कहा कि बड़े बकायादारों को चिह्नित किया जाए और सभी उपजिलाधिकारी भी इसमें वसूली की प्रगति में व्यक्तिगत रूचि ले।
जिलाधिकारी ने कहा कि कम वसूली पर पिछली बैठक में 10 संग्रह अमीनों के वेतन को रोका गया था। अब उनकी हाल की प्रगति का देखा जाए और जिस अमीन ने प्रगति में अपेक्षित सुधार कर लिया हो उनका वेतन भी बहाल किया जाए। हालांकि कहा कि कम प्रगति वाले अमीनों के वेतन पर रोक ही रहेगी। पाया गया कि लक्ष्य 75 फीसदी के सापेक्ष अभी तक 74 फीसदी वसुली की चुकी है। इसमें तहसील थलीसैंण की राजस्व वसुली सर्वाधिक 92 फीसदी रही तो सतपुली की 68 फीसदी। इस बैठक में एसडीएम सदर आकाश जोशी, एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह सहित एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, चौबट्टाखाल संदीप कुमार आदि ने वर्चुवल माध्यम से हिस्सा लिया।