डीएम ने दिया पंपिंग व्यवस्था जल्द शुरू करने का भरोसा
महापौर और पूर्व काबीना मंत्री ने की प्रभावित लोगों से मुलाकात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के किसानों को अतिवृष्टि के कारण सिंचाई व्यवस्था ठप होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को सिंचाई के लिए जलापूर्ति करने वाली नहरों में मलवा भरा हुआ है। संबधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
महापौर कोटद्वार श्रीमती हेमलता नेगी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने नंदपुर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था ठप पड़ जाने के कारण प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर कहा कि मालन नदी में बांई और दांई नहर पर सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंपों द्वारा पानी चलाया जाए, जिससे किसानों को अति शीघ्र राहत पहुंचे। जिलाधिकारी ने सिंचाई अधीक्षण अभियंता को भेजकर पंपिंग व्यवस्था शीघ्र शुरू कराने का भरोसा दिया है। महापौर ने कहा कि 13 जुलाई को मालन फीडर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दांई मालन नहर और बांई मालन नहर पर पानी चलना बंद हो जाने के कारण मोटाढांग व कलालघाटी क्षेत्र के किसानों की खड़ी फसलों को भारी क्षति पहुंची है, ठीक इसी तरह खोह नदी पर बांई और दांई नहर बंद हो जाने के कारण लालपानी क्षेत्र व सुखरौ पट्टी की फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे क्षेत्र वासियों के सम्मुख भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। पूर्व काबीना मंत्री ने बताया कि उन्होंने 30 अगस्त को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार और सिंचाई मंत्री उत्तराखंड सरकार को पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद अवगत करा दिया था।