बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : चमोली जनपद में आपदा और बारिश की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा भी कर प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पैदल मार्ग, विद्युत और पेयजल की आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के आदेश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जनपद में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही जनपद में भूस्खलन और अन्य प्रकार की समस्याओं का खतरा बना हुआ है। ऐसे में जनपद में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर 15 सितम्बर 2025 तक अपरिहार्य कारणों को छोड़कर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि बिना किसी आवश्यक कारण और बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोडें। साथ ही उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को आपदा के दृष्टिगत दी गई तैनाती स्थल पर उपस्थित रहने के भी कड़े निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी अथवा कर्मचारी तैनाती स्थल पर मौजूद न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पोकलैंड, जेसीबी और वुड कटिंग मशीन सहित सभी आपादा राहत व बचाव कार्यों के से संबंधित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बनाएं रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को खाना बनाने और वाहन चलाने में दक्ष पीआरडी जवानों को चिंहित करने के निर्देश दिए। ताकि आपदा की स्थित में राहत कार्यों में जवानों का उपयोग किया जा सके। कहा कि जिम्मेदारी के निवर्हन में कोताही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को राहत केंद्र कुलसारी व चेपड़ों में भोजन की व्यवस्था को चाक-चौबंध रखने और रसोई गैस के घर-घर वितरण की व्यस्था को सुचारु रखने भी निर्देश दिए। बैठक में सभी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।