अधिसूचना जारी होते ही सभी निकायों में प्रभावी हो जाएगी आचार संहिता:डीएम
चम्पावत। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला कार्यालय सभागार में आरओ, एआरओ, नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को एक दिनी प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडे ने अधिकारियों से निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी समय नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। अधिसूचना जारी होते ही सभी नगर निकायों में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। उसके बाद निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारी एवं कार्मिकों के दायित्व प्रारंभ हो जाएंगे। डीएम ने कहा कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिए गए दायित्वों और जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से शालीन होकर करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। उन्होंने चुनाव के दौरान कार्मिक प्रबंधन एवं उनका प्रशिक्षण, मतपेटियों का प्रशिक्षण, निर्वाचन में वीडियोग्राफी, खान पान व्यवस्था, बेरिकेटिंग व्यवस्था, निर्वाचन का व्यय, मतपत्र व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओ को लाने ले जाने की व्यवस्था, बूथ में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था और बूथ में कार्मिकों के अलाव व्यवस्था आदि व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी अधिकारियों और कार्मिकों को अवकाश में भी हो वह तत्काल मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस दौरान सभी आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट, टनकपुर आकाश जोशी, सभी आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारियों आदि उपस्थित रहे।