समय से राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी करें : डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में राज्य स्थापना धूमधाम से मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस को ब्लॉक स्तर पर भव्य तरीके से मनाये जाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों/मंत्रीगणों की उपस्थित हेतु उपजिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों से आवश्यक समन्वय स्थापित करें। सभी विभागीय अधिकारी समय से राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में 22 वें राज्य स्थापना दिवस के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को राज्य स्थापना दिवस की सभी तैयारियां समय पूरी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनपद की समस्त नगर निकायों समेत ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाने, शहीद स्मारकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारकों व राष्ट्रीय प्रतीकों के आस-पास साफ-सफाई व सफेदा लगाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई अभियान के दौरान संकलित प्लास्टिक का सुरक्षित तरीके से निस्तारण करना करें। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े माहानुभावों, राज्य आन्दोलनकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से आमंत्रित करें। उन्होने श्रम व समाज कल्याण विभाग को राज्य स्थापना दिवस पर संयुक्त रुप से बहुद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं, ताकि श्रमिकों और दिव्यांगजनों को उनसे सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी व उन योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डें, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनन्द भरद्घाज, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।