नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सड़क और निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों को निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा से पूर्व सड़कों को दुरुस्त कर लें। खासकर बीआरओ और एनएच खंड को जिले के तीन प्रमुख हाईवे ऋषिकेश-गंगोत्री, ऋषिकेश-बदरीनाथ और नैनबाग-यमुनोत्री हाईवे पर डेंजर जोन, ब्लैक स्पॉट और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट कार्य पूरा किया जाए। शुक्रवार को डीएम दीक्षित ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने में करीब डेढ़ माह का वक्त बचा है। ऐसे में सड़कों को दुरुस्त किया जाना जरूरी है। डीएम ने बताया कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर बाइपास, बगड़धार, हिंडोलाखाल, ताछला और खाड़ी में ट्रीटमेंट कार्य चल रहा है। उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन कार्यों को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कहा कि अभी मौसम अनुकूल है। ऐसे में मानव संसाधन और मशीनरी को बढ़ाकर इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। कहा कि यात्रा में सड़क सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने एनएच खंड को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी, साकनीधार क्षेत्र में पुनर्निर्माण और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा त्यूणी-मलेथा हाईवे सहित लंबगांव-कोटालगांव-चमियाला-घनसाली-तिलवाड़ा राज्य मार्ग पर भी क्रैश बैरियर, पैराफिट, संकेतांक सहित मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीएम मयूर का कहना है कि यात्रा मार्गों को जरूरी नागरिक सुविधाएं भी एक्टिव करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए हैं। सार्वजनिक शौचालय, प्रतीक्षालय, पेट्रोल पंपों पर पेयजल, टॉयलेट, हवा आदि की सुविधाएं चेक कर रिपोर्ट मांगी गई है। ठंड के सीजन में बर्फबारी व बारिश न होने के कारण इस बार पेयजल की सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। जल संस्थान को यात्रा मार्गों पर हैंडपंपों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जहां पर हैंडपंप खराब हैं, उनको जल्द ठीक किया जाए। (एजेंसी)