नई टिहरी। जनपद की तहसील धनोल्टी के लोगों ने बंगसील से उडारसू के मध्य अवैध तरीके से सड़क निर्माण की शिकायत डीएम मयूर दीक्षित ने की। जिस पर डीएम ने एसडीएम धनोल्टी को जांच कर कार्रवाई करने को निर्देशित किया है। ग्राम पंचायत बंगसील के ग्रामीणों में अरुण गौड़, महेश राणा, विमल राणा, उपेंद्र राणा, अंकित राणा, रविंद्र राणा, संजय रावत आदि ने डीएम को लिखे शिकायती पत्र में बताया है कि क्षेत्र के कुछ शरारती तत्वों द्वारा बंगसील से उडारसु के मध्य एक मोटर मार्ग का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। जिसमें अवैध वृक्षों के कटान के साथ वन्य जीवों को प्रभावित करने की संभावना है। जबकि बंगसील व उडारसू दोनों गांवों में वर्तमान में पहले से ही सड़क विद्यमान है। शरारती तत्वों द्वारा सड़क निर्माण गलत नीयत से किया जा रहा है। जिसे रोका जाना जरूरी है। इसलिए अवैध सड़क निर्माण को लेकर ठोस कार्रवाई की जाए। जिस पर डीएम ने एसडीएम धनोल्टी को जांच कर कार्यवाही करने को निर्देशित किया है।