कोटद्वार-पौड़ी

बरसात से निपटने के लिए योजना तैयार करें विभाग : डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कोटद्वार पहुंचे जिलाधिकारी डा. अशीष चौहान ने ली अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने विभागीय अधिकारियों को वर्षा से निपटने के लिए योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर स्थिति के बारे में जानकारी लें। उन्होंने कण्वाश्रम मार्ग को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए।
मंगलवार को कोटद्वार पहुंचे जिलाधिकारी ने प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल विभागों के लिए एक चुनौती होती है। इसलिए हमें पूरी गंभीरता से इस चुनौती से लड़ना होगा। उन्होंने मालन पुल मरम्मत कार्य में की जा रही देरी पर भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि लोक निर्माण विभाग मरम्मत कार्य में तेजी लाए। जिससे आमजन को बेहतर लाभ मिल सकें। बरसात के दौरान कण्वाश्रम मार्ग को आवागमन के लिए खोला जाएगा। इसलिए इस मार्ग पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए। कहा कि जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनमेें तेजी लाने की अति आवश्यकता है। डीएम ने सिचांई विभाग को नदियों के चैनलाइजेशन के कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही गबर सिंह कैंप में पुल निर्माण के लिए शीघ्र ही इस्टीमेट बनाकर कार्य शुरू करवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग को वर्षाकाल के लिए ज्यादा खतरा बताते हुए कहा कि ज्यादा वर्षा होने पर रामणी पुलिंडा मोटर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। वर्षाकाल में डेंगू से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के माध्यम से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। कहा कि डेंगू से निबटने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना जरूरी है, ताकि लोगों को डेंगू की बीमारी से बचाया जा सके। कहा कि डेंगू की रोकथाम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएग। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में वर्षाजल की निकासी के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!